Posts

Showing posts from November, 2022

Life is What Your thoughts make it.....

  मैं आपको बताना चाहूंगा की इस दुनिया का सब से आश्चर्यजनक रहस्य क्या है इस बात को अभी बहुत लंबा समय नहीं गुजरा है , इंटर्व्यू के दौरान किसी एक रिपोर्टर ने पूछा, " आदमी के साथ सबसे गलत बात क्या है?"| बह डॉक्टर एक पल मौन रहें और फिर उन्होंने कहा कि सिर्फ ये है की आज हम एक सुनहरे युग में रहे ये वो दौर है जिसके ये आदमी हजारों वर्षों से सपना देखा है आज वही सामने आ गया है पर हम आज भी मालुम नहीं है |  चलिए हम ऐसे 100 लोगों को लेते हैं जिन्होंने 25 वर्ष की उम्र में अपने कैरिअर की शुरुआत की ये आपको अनुमान है कि 65 वर्ष की मच गई इनके साथ क्या होगा 25 की उम्र में ही शुरुआत करते हुए इन सब का विश्वास है की ये कामयाब होंगे के क्या तो वो कहे तौर पर होगा की उसकी अभी जीवन के प्रति एक जिज्ञासा है आँखों में खास तरह की चमक और एक सुदृढ़ता है और जीवन उसके सामने एक खूबसूरत एक रोचक अभियान की तरह होगा लेकिन 65 वर्ष की उम्र आते आते जानते हैं क्या होगा 65 वर्ष की उम्र तक उनमें से एक अमीर बन गया होगा चार रूप से आत्मनिर्भर चूके होंगे इस उम्र में भी काम कर रहे होंगे और बाकी 90 टूट चूके होंगे अब ज़रा एक ...